गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw insured before adelaide test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (09:16 IST)

एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पृथ्‍वी शॉ घायल

एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पृथ्‍वी शॉ घायल - Prithvi Shaw insured before adelaide test
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ फिल्डिंग के दौरान घायल हो गए। 
 
भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में डीप मिड विकेट पर फिल्डिंग कर रहे थे। वह ऑस्ट्रेलिया इलेवन के ओपनर मैक्स ब्रायंट का कैच लेने के प्रयास में मैदान पर गिर पड़े। उन्हें टखने में चोट आई है। 
 
पृथ्वी को स्ट्रेचर के जरिए मैदान के बाहर लाना पड़ा। टीम प्रबंधन अब स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। हालांकि उसे अब भी उम्मीद है कि शॉ टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे। 
 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, मेडिकल टीम पृथ्वी की जांच कर रही है। उनकी बाईं एड़ी में बाउंड्री लाइन के पास कैच लेने के दौरान चोट लग गई है। शॉ को स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
भारत के लिए बेहद खास हैं ये 2 बैठकें, अर्जेंटीना में इन दिग्‍गजों से मिलेंगे मोदी