रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Practice sessions Jaspreet Bumrah, Prithvi Shaw
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (18:10 IST)

अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह बिल्कुल सहज और पृथ्वी शॉ श्रीधर के दिए ऊंचे कैच लपकते दिखे

Practice sessions
विशाखापत्तनम। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पुराने एक्शन के साथ गेंदबाजी की जबकि पृथ्वी शॉ ने ट्रेनर निक वेब के साथ अभ्यास किया लेकिन वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आए। 
 
बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर है लेकिन अगले साल न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। वहीं शॉ डोपिंग के कारण 8 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए शानदार वापसी कर चुके हैं। भारतीय टीम प्रबंधन उनके फिटनेस स्तर की समीक्षा से पहले दोनों से बात करेगी। 
बुमराह को अभ्यास के दौरान भारतीय टीम की जर्सी दी गई। उन्होंने करीब 1 घंटे तक ऋषभ पंत, मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर नहीं आए। 
 
कोच रवि शास्त्री और राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी की निगरानी में हुए अभ्यास सत्र में बुमराह बिल्कुल सहज नजर आए। दूसरी ओर सादी टीशर्ट पहनकर खेल रहे शॉ ने ट्रेनर वेब से लंबी बातचीत की। उसके बाद उन्हें फील्डिंग कोच आर श्रीधर के दिए ऊंचे कैच लपकने को कहा गया।
ये भी पढ़ें
2020 के टोक्यो ओलंपिक हॉकी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 25 जुलाई से