रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Practice match, ODI cricket, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (19:04 IST)

अभ्यास के दौरान धोनी चोटिल, पहले वनडे में खेलना संदिग्ध

Practice match
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए।

 
 
अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सहायक कर्मचारी राघवेंद्र द्वारा फेंकी गई गेंद पकड़ने के दौरान धोनी की कलाई में चोट लग गई। दर्द के कारण धोनी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जा सके। 
 
चोट कितनी गंभीर है और धोनी पहले वनडे में खेल पाएंगे की नहीं इस पर अंतिम फैसला शाम तक लिया जाएगा। फिलहाल धोनी का पहले वनडे में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। अगर धोनी कल के मैच में नहीं खेल पाते हैं तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी जगह खेल सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैं अपनी काबिलियत साबित कर टीम में वापसी करूंगा : विजय