शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB forced to sell logo rights at low prices
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (21:12 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेट की दुर्दशा, कम कीमत पर 'लोगो' अधिकार बेचने पर मजबूर हुआ PCB

पाकिस्तानी क्रिकेट की दुर्दशा, कम कीमत पर 'लोगो' अधिकार बेचने पर मजबूर हुआ PCB - PCB forced to sell logo rights at low prices
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए प्रायोजक ढूंढने में सफल रहा लेकिन यह करार उसने उम्मीद से काफी कम कीमत पर किया।
 
एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, पीसीबी ने ट्रांसमीडिया (Transmedia) के साथ 1 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है। यह कंपनी पिछले कुछ वर्षों से पीसीबी में विभिन्न प्रायोजन और मीडिया अधिकार खरीद रही है।
 
ट्रांसमीडिया पहले से ही सहयोगी प्रायोजक के तौर पर पीसीबी को सालाना 15 करोड़ (पाकिस्तानी) रुपए का भुगतान कर रहा है।
 
सूत्र ने बताया, ‘ट्रांसमीडिया ने पाकिस्तान टीम की जर्सी और किट पर मुख्य लोगो के लिए 3 साल के सौदे के लिए 60 करोड़ रुपए की पेशकश की है। कई कोशिश के बाद बोर्ड ने अब 20 करोड़ रुपए में एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है।’
 
सूत्र ने बताया कि पीसीबी अगले साल फिर से लोगो अधिकार की नीलामी कर सकता है। इससे पहले पेप्सी का 3 साल का करार 55 लाख डॉलर (लगभग 91 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) का था, जो पिछले महीने खत्म हो गया।
 
सूत्र के मुताबिक कंपनी नए करार के लिए पिछली रकम का 30 प्रतिशत ही देना चाहती थी लेकिन पीसीबी ने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘शीर्ष अधिकारियों ने वैश्विक और स्थानीय कंपनियों से संपर्क किया लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।’
ये भी पढ़ें
अब बाजार में आए हीरेजड़ित मास्‍क, जानिए क्‍या है कीमत...