शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (18:15 IST)

पीसीबी ने फिक्सिंग वीडियो में दिखाए गए रजा के खिलाफ जांच शुरू की

पीसीबी ने फिक्सिंग वीडियो में दिखाए गए रजा के खिलाफ जांच शुरू की - PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस वीडियो के तथ्यों की जांच शुरू कर दी है जिसमें उसके टेस्ट खिलाड़ी हसन रजा को भारतीय मूल के खिलाड़ी के साथ दिखाया गया है, जो एक अंडरकवर रिपोर्टर के साथ कथित तौर पर मैच फिक्सिंग करार को लेकर बात कर रहा है। 
 
पीसीबी ने कहा कि उसकी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई रजा की भ्रष्ट गतिविधियों में कथित संलिप्तता से संबंधित रिपोर्टों की समीक्षा करने की प्रक्रिया में है। पीसीबी ने बयान में कहा कि सभी प्रासंगिक सबूतों को इकट्ठा करने और समीक्षा करने के बाद अगर जरूरी हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 
 
रजा को अल जजीरा के कथित स्पॉट फिक्सिंग स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में दिखाया गया है तथाइसके बाद पीसीबी का बयान आया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को झटका, हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर