रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI-PCB controversy, ICC panel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (00:08 IST)

बीसीसीआई-पीसीबी विवाद पर आईसीसी का पैनल नियुक्त

BCCI-PCB controversy
दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर लम्बे समय से चल रहे गतिरोध में कूदते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन सदस्‍यीय पैनल नियुक्त किया है, जो एक से तीन अक्टूबर तक दुबई में मामले की सुनवाई करेगा और पैनल का निर्णय अंतिम होगा।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर लम्बे समय से गतिरोध चला आ रहा है। पाकिस्तान बोर्ड ने इस विवाद का हल निकलने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया था, जिसके चार महीने बाद जाकर आईसीसी ने तीन सदस्‍यीय पैनल का गठन किया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि माइकल बेलोफ इस पैनल की अध्यक्षता करेंगे। पैनल के दो अन्य सदस्य जॉन पौलसन डॉ. अनाबेल बेनेट हैं। आईसीसी ने बताया कि पैनल के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकेगी और इसका निर्णय अंतिम और सभी पक्षों पर बाध्य होगा।

पीसीबी का दावा है कि बीसीसीआई के नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 में दो सीरीज न खेलने से उसे सात करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। इन सीरीज के लिए दोनों बोर्ड अप्रैल 2014 में सहमत हुए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डकवर्थ-लुईस नियम के तहत राजस्थान ने दिल्ली को 10 रन से हराया