आतंकवादी हमले के विरोध में आरसीए ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाईं
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले के विरोध में सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगी तस्वीरों में से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं।
आरसीए के संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर ने सोमवार को बताया कि हमले में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताते हुए आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार सवाई मानसिंह स्टेडियम के विभिन्न ब्लॉक से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि देशभर में देश में पाकिस्तान विरोधी माहौल है। सभी इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हैं। इससे पहले आरसीए ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर समस्त राजस्थान क्रिकेट संघ पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने आशा व्यक्त की कि सरकार जल्दी ही देश से आतंकवाद को समाप्त करने एवं पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने के लिए कड़ा कदम उठाएगी।