शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Herschelle Gibbs, World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (09:44 IST)

गिब्स ने भारत, इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप का दावेदार बताया

गिब्स ने भारत, इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप का दावेदार बताया - Herschelle Gibbs, World Cup
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में भारत और मेजबान इंग्लैंड जीत के प्रबल दावेदार होंगें। 

 
 
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘यह हमेशा काफी खुला टूर्नामेंट होता है। भारत और इंग्लैंड इसके दो सबसे बड़े दावेदार होंगे। लेकिन सेमीफाइनल में बाकी की दो टीमें कौन सी होगी यह कहना मुश्किल है। यह इंग्लैंड के मौसम पर भी काफी निर्भर करेगा। गेंदबाजी आक्रमण की काफी अहम भूमिका होगी। 
 
ओटीटी वीडियों सेवा प्रदाता ‘व्यू’ के ‘आईबी क्रिकेट सुपर ओवर लीग’ के प्रचार के लिए यहां पहुंच 44 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अनुभवी एबी डी विलियर्स से ज्यादा अच्छे हरफनमौला की कमी खलेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘डी विलियर्स के बिना भी हमारी टीम मजबूत है। टीम में फाफ (डु प्लेसिस) और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी है। टीम को अच्छे हरफनमौला की कमी खलेगी। 
 
इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग, न्यूजीलैंड के बैंडन मैकुलम के अलावा पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
कोलारोव, फाजियो के गोल से रोमा चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब