भुगतान विवाद के बाद युगांडा में फंसे शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटर
कराची। पाकिस्तान के करीब 20 क्रिकेटर एक टी-20 लीग के आयोजक के साथ भुगतान विवाद को लेकर युगांडा में फंस गए हैं जिनमें सईद अजमल, यासिर हमीद और इमरान फरहत शामिल हैं।
ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अनुमति से युगांडा के कंपाला में टी-20 लीग खेलने गए थे। कंपाला पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि आयोजकों ने यह कहकर पैसा देने से इंकार कर दिया कि लीग के प्रमुख प्रायोजक ने हाथ खींच लिए हैं।
एक खिलाड़ी ने कहा कि हमें तब बताया गया कि मुख्य प्रायोजक के पीछे हटने के कारण हमें पैसा नहीं मिलेगा। हम तुरंत लौटना चाहते थे लेकिन हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हमें बताया गया कि आयोजकों ने उस ट्रैवल एजेंसी को भी पैसे नहीं दिए हैं जिसने टिकट जारी किए हैं तो हमें होटल लौटना पड़ा।
खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क किया और अब वे स्वदेश लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम शनिवार तक पाकिस्तान पहुंच जाएंगे। यह बहुत खराब अनुभव रहा और पैसा कमाने की बजाय हमें अपनी जेब से पैसा देना पड़ा है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। (भाषा)