रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, Pakistani cricketer, T20 cricket match, ICC
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (18:06 IST)

पाकिस्तान खिलाड़ियों पर कर रहा लाखों डॉलर खर्च

पाकिस्तान खिलाड़ियों पर कर रहा लाखों डॉलर खर्च - PCB, Pakistani cricketer, T20 cricket match, ICC
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए लाहौर आई विश्व एकादश टीम के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी पर 25 से 30 लाख डॉलर खर्च कर रहा है। 
               
इस राशि का बड़ा हिस्सा विश्व एकादश टीम को लाहौर लाने पर खर्च हुआ है। अभी तक सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि खिलाड़ियों को कितना भुगतान किया जा रहा है, लेकिन समझा जाता है कि हर खिलाड़ी को लगभग एक-एक लाख डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। शेष राशि अन्य प्रबंधनों पर खर्च होनी है। 
               
पीसीबी को सीरीज के सुरक्षा प्रबंधों की पूरी लागत को वहन नहीं करना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सुरक्षा के लिए करीब 11 लाख डॉलर का खर्चा उठा रहा है। पिछले आठ वर्षों के अंतराल के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहार लौटी है। मंगलवार को हुए पहले मैच का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया था। इस मैच के लिए 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था। 
                
पाकिस्तान ने 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद अगले आठ वर्षों में मात्र एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी की है। यदि विश्व एकादश के खिलाफ यह सीरीज बिना किसी परेशानी के निकल जाती है तो श्रीलंका के 29 अक्टूबर को लाहौर में एकमात्र ट्वंटी-20 मैच खेलने का रास्ता साफ हो सकता है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम नवंबर में तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पॉल कोलिंगवुड बोले, पाकिस्तान में क्रिकेट एक धर्म की तरह...