सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan team faces criticism after opening loss
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (16:39 IST)

विश्व कप 2019 : करारी हार के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, कप्तान को बताया मोटा और अनफिट

विश्व कप 2019 : करारी हार के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, कप्तान को बताया मोटा और अनफिट - Pakistan team faces criticism after opening loss
लंदन। अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज से करारी हार का सामना करने के बाद पाक्सि्तान टीम को फैंस की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि विश्वकप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।
दो बार के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 108 रन बनाकर विश्व कप में विजयी आगाज किया। 
 
पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया।
 
यह हार पाक फैंस को पच नहीं रही । एक ट्वीट में तो यह भी लिखा गया कि पाकिस्तानी कप्तान और कीपर सरफराज अहमद की फिटनेस सही नहीं है। वह मोटे हो चुके हैं और चपलता से कीपिंग नहीं कर पा रहे।
इस ट्वीट पर मशहूर पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हामी भरी और कहा कि वह निशब्द हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने एक वीडियो में कहा कि सभी फैंस को पाक टीम का समर्थन करना चाहिए ताकि इस लंबे टूर्नामेंट में उनका हौसला बना रहे।
ये भी पढ़ें
ICC World CUP Live : कीवी गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज, 29.1 ओवरों में 136 रनों बनाकर ढेर हुई टीम