शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan pacer Shaheen Afridi and Virat Kohli engages in a friendly talk off the field
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (13:59 IST)

कोहली को पवैलियन भेजने वाले शाहीन ने की विराट के फॉर्म की दुआ, दोस्ताना वीडियो हुआ वायरल

कोहली को पवैलियन भेजने वाले शाहीन ने की विराट के फॉर्म की दुआ, दोस्ताना वीडियो हुआ वायरल - Pakistan pacer Shaheen Afridi and Virat Kohli engages in a friendly talk off the field
शाहीन अफरीदी भले ही एशिया कप से बाहर है लेकिन एशिया कप के पाकिस्तानी दल में शामिल है और टीम के साथ दुबई आए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गये हैं।

पीसीबी ने बताया कि शाहीन अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के दौरान टीम के साथ ही रहेंगे। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में शाहीन दुबई में पैर पर एक लंबा स्ट्रैचर लेकर समय बिता रहे हैं।

उन्हें देखकर विराट कोहली ने उनका हाल चाल पूछा। इस पर शाहीन ने बताया कि पैर में दिक्कत है और हो सकता है विश्वकप में भी वह नहीं खेले। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली से कहा कि उनकी बल्लेबाजी के लिए वह दुआ कर रहे हैं। पूरा पाकिस्तान उनकी बल्लेबाजी देखना चाहता है।  

गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी जब आखिरी बार आमने सामने हुए थे तो कोहली ने शाहीन पर आगे बढ़कर छक्का लगाकर दबाव कम किया था क्योंकि शाहीन रोहित और राहुल को सस्ते में आउट कर चुके थे। हालांकि अंत में शाहीन ने कोहली को 57 रनों पर कीपर रिजवान के हाथों आउट करवा कर आखिरी हंसी हंसी थी।

इस वीडियो से पता चलता है कि मैदान के बाहर दोनों में खासा दोस्ताना व्यवहार है। सिर्फ विराट कोहली ही नहीं शाहीन से युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी मिले। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी भारत के जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार अफ़रीदी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (836) के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि बुमराह 828 रेटिंग पॉइंट के साथ एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ गये हैं।
बुमराह को टेस्ट और वनडे रैंकिंग में पछाड़ चुके हैं शाहीन

पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी भारत के जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार अफ़रीदी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (836) के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि बुमराह 828 रेटिंग पॉइंट के साथ एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ गये हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे में भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अफरीदी 681 अंको तक पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट (726), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (691) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी(683) हैं। हैनरी से शाहीन सिर्फ 2 अंक पीछे हैं।
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन की इस जोड़ी ने लहराया तिरंगा, पहुंची विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में (Video)