रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nidhas Trophy Final, Live Score
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 मार्च 2018 (00:36 IST)

भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल के हाईलाइट्‍स...

भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल के हाईलाइट्‍स... - Nidhas Trophy Final, Live Score
कोलंबो। दिनेश कार्तिक के 'विजयी छक्के' ने भारत को निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 फाइनल में चैम्पियन बना दिया। उतार चढ़ाव से भरपूर इस फाइनल में भारत को जीत के लिए 167 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर भारत जीत से केवल 5 रन दूर था, तभी दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकला स्ट्रोक सीमा के पार जाकर गिरा। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। कार्तिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। फाइनल मैच के हाईलाइट्‍स... .


...और दिनेश कार्तिक के छक्के ने भारत को दिलाई जीत
भारत 4 विकेट से यह फाइनल मैच जीतने में सफल
भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 168 रन 
भारत जीत से एक रन दूर...
 
अंतिम ओवर में भारत ने छठा विकेट खोया
विजय शंकर 17 के निजी स्कोर पर आउट
सौम्य सरकार की गेंद पर मेंहदी हसन ने विजय शंकर का कैच लपका
19.5 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 162 रन 
दिनेश कार्तिक ने मैच पलटा...6 गेंद पर ठोंके 22 रन
दिनेश कार्तिक ने मैदान संभालते ही 19 वें ओवर में 22 रन कूट डाले
अंतिम 6 गेंद पर भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत
दिनेश कार्तिक 22 और विजय शंकर 12 रन पर नाबाद
 
भारत पर संकट गहराया...पांचवां विकेट मनीष पांडे का गिरा
मुश्तफिजुल रहमान ने मनीष पांडे (28) को अपना शिकार बनाया
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 35 रनों की आवश्यकता 
 
भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 35 रनों की आवश्यकता
17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 132 रन
मनीष पांडे 28 और विजय शंकर 12 रनों पर नाबाद
निधास ट्रॉफी का फाइनल मैच बेहद रोमांचक स्थिति में 
 
भारत को बड़ा झटका...कप्तान रोहित शर्मा आउट
14वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट रोहित शर्मा का गंवाया
42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा पैवेलियन लौटे
नजमुल इस्लाम की गेंद पर रोहित का कैच मेहमुदुल्लाह ने लपका
13.2 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 98 रन 
भारत को अब जीत के लिए 40 गेंदों में 69 रनों की आवश्यकता है
 
कप्तान रोहित शर्मा का नाबाद अर्धशतक...
12 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 91 रन 
रोहित शर्मा 52 और मनीष पांडे 4 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 48 गेंदों में 76 रनों की आवश्यकता है
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा...लोकेश राहुल आउट
रुबैल ने राहुल (24) को शब्बीर रहमान के हाथों कैच करवाया
भारत को जीत के लिए 63 गेंदों में 84 रनों की आवश्यकता है
9.3 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 83 रन 
 
8 ओवर का खेल पूरा हुआ और भारत ने बनाए 2 विकेट खोकर 72 रन
रोहित शर्मा 45 और लोकेश राहुल 17 रन पर नाबाद
 
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेय खोकर 48 रन
रोहित शर्मा 32 और लोकेश राहुल 6 रन पर नाबाद
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा...सुरेश रैना पैवेलियन लौटे
रूबैल ने सुरेश रैना को खाता खोलने के पहले ही रहीम के हाथों कैच करवाया
3.3 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 32 रन
 
भारत का पहला विकेट गिरा...शिखर धवन आउट
तीसरे ओवर में भारत ने शिखर धवन (10) का विकेट गंवाया
कप्तान शाकिब ने धवन को आउट लेने में सफलता पाई
2.4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 32 रन
भारत को निधास ट्रॉफी जीतने के लिए मिला 167 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाए 166

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा
जयदेव उनादकट ने रूबैल को खाता खोलने के पहले बोल्ड किया
18.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट खोकर 148  रन 
 
बांग्लादेश का सातवां विकेट आउट... 
शब्बीर रहमान (77) को उनादकट ने बोल्ड किया
18.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट खोकर 147 रन 
 
बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, मेहमूदुल्लाह रन आउट
विजय शंकर के ओवर में मेहमूदुल्लाह (16) रन आउट हो गए
मजेदार बात तो यह रही कि विजय शंकर ने ही मेहमूदुल्लाह को नॉन स्ट्राइक पर आउट लिया
14.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट खोकर 104 रन
 
बांग्लादेश के फाइनल मैच में 100 रन पूरे
बांग्लादेश ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 100 रन बना लिए
शब्बीर रहमान 42 और मेहमूदुल्लाह 17 रन पर नाबाद हैं 
 
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा..रहीम पैवेलियन लौटे
फाइनल मैच में चहल ने पाई तीसरी कामयाबी 
चहल की गेंद पर रहीम (9) का चै विजय शंकर ने लपका
10.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 68 रन
 
10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 68 रन
शब्बीर रहमान 23 और मुशफिकुर रहीम 5 रन पर नाबाद 
 
8 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 59 रन
शब्बीर रहमान 23 और मुशफिकुर रहीम 5 रन पर नाबाद 

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, सौम्या सरकार आउट...
मैच में चहल को मिली लगातार दूसरी कामयाबी
चहल की गेंद पर सौम्या सरकार शिखर धवन को कैच थमा बैठे
5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन 
 
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल आउट...
पांचवें ओवर में चहल ने एक बड़ी सफलता भारत को दिलाई
चहल ने तमीम इकबाल (15) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवाया
4.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट खोकर 27 रन 
 
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, लिटन दास आउट... 
चौथे ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई
सुंदर ने लिटन दास को 11 रन के निजी स्कोर पर रैना के हाथों कैच करवाया
3.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट खोकर 27 रन 
 
3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 26 रन
तमीम इकबाल 14 और लिटन दास 11 रन पर नाबाद 

बांग्लादेश ने एक ओवर में 9 रन बनाए
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत...
तमीम इकबाल और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की
 
भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर जयदेव उनादकट अंतिम एकादश मे
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया