मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra tweets pics with Rishabh Pant
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जनवरी 2022 (16:38 IST)

नीरज चोपड़ा ने की ऋषभ पंत के साथ जमकर मस्ती, फोटो किया ट्वीट

नीरज चोपड़ा ने की ऋषभ पंत के साथ जमकर मस्ती, फोटो किया ट्वीट - Neeraj Chopra tweets pics with Rishabh Pant
अगर यह कहा जाए कि पिछले साल खेल जगत में किन दो खिलाड़ियों ने अपना नया मकाम बनाया तो दो ही नाम जेहन में आएंगे। एक नीरज चोपड़ा और दूसरा ऋषभ पंत।

साल 2021 तो नीरज चोपड़ा के नाम रहा। किसान के बेटे नीरज ने 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक्स में 87.58 मीटर भाला फेंककर भारतीय एथलेटिक्स ही नहीं भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा जिसकी धमक वर्षों तक सुनायी देगी।

नीरज ने फाइनल में शानदार शुरुआत की और पहली थ्रो में 87.03 मीटर की दूरी नाप ली। उनकी दूसरी थ्रो इससे भी बेहतर रही जिसमें उन्होंने 87.58 मीटर का फासला तय किया। उनकी तीसरी थ्रो 76.79 मीटर रही। इसके बाद उनकी अगली दो थ्रो फ़ाउल रही। उनकी आखिरी थ्रो से पहले उनका स्वर्ण पक्का हो चुका था। उनकी अंतिम थ्रो 84.24 मीटर रही लेकिन उनकी दूसरी थ्रो उन्हें स्वर्ण दिलाने के लिए काफी थी।

वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत ने जनवरी 2021 में दो अहम पारियां खेलकर भारत को बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई थी और इसके बाद ऋषभ पंत का कद भारतीय क्रिकेट में अलग स्तर पर पहुंच गया।

पंत की इन दो पारियों से उनका भाग्य उदय हो गया था। वह टीम इंडिया के स्टार बन गए थे। उनको सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि वनडे और टी-20 टीम में भी स्वत जगह मिल गई थी।अब जब दो उभरते हुए सितारे एक साथ मिले तो फोटोशूट में दोनों का मजाकिया अंदाज सामने आया।
नीरज ने ट्विटर पर फोटो शेयर किए

सबसे पहले नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर दो फोटोज शेयर किए। फोटो में दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। नीरज ने पोस्ट में लिखा- जब आपके जैसे दोस्त हों, तो कैमरा फेस करते समय भी सबकुछ आसान हो जाता है। ऋषभ पंत के साथ इस तरह काफी मस्ती की।
पंत ने रीट्विट कर जवाब दिया

नीरज चोपड़ा को काफी फैंस ने रिप्लाई किया। इसी बीच ऋषभ पंत ने भी कमेंट किया। उन्होंने रीट्विट करते हुए लिखा- आप पहले से ही सब जानते हो नीरज। ट्रेनिंग के लिए गुड लक, उम्मीद है जल्द मुलाकात होगी।

पंत की पोस्ट पर फैंस के कुछ अलग ही तरह के रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने पूछा- ऋषभ भैया अगला शतक कब आएगा? वेस्टइंडीज के खिलाफ मेरे ही शहर में मैच खेलने वाले हो। एक शतक मार दो तो मजा आ जाएगा।
ये भी पढ़ें
1 महीने पहले हुआ कोरोना, 0-2 से पिछड़े, फिर भी ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नडाल ने मात दी 10 साल छोटे मेदवेदेव को