शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Navdeep Saini
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2019 (00:11 IST)

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी यॉर्कर करना सीखेंगे जसप्रीत बुमराह से

Navdeep Saini। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी यॉर्कर करना सीखेंगे जसप्रीत बुमराह से - Navdeep Saini
कोलकाता। आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसीयॉर्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे। दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ खेलते हैं। उन्हें ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के लिए भारत के 4 नेट गेंदबाजों में चुना गया है।
 
बुमराह से यॉर्कर के अलावा सैनी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी अच्छी गेंदबाजी के गुर सीखना चाहते हैं। सैनी ने कहा कि हमने आईपीएल में संक्षिप्त बात की थी लेकिन बहुत अधिक बात नहीं हो पाई, क्योंकि हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ व्यस्त थे। भुवी भाई की स्विंग, बुमराह भाई की यॉर्कर और शमी भाई पिच कराने के बाद सीम लाजवाब है। उम्मीद है कि मैं उनसे इन चीजों की सीख लूंगा और बेहतर गेंदबाज बनूंगा।
 
आरसीबी में विराट कोहली की अगुआई में खेलने वाले सैनी ने 13 मैचों में 11 विकेट लिए। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान की अगुआई में खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला। वे हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते थे।उन्होंने मुझसे कहा कि कभी किसी तरह का दबाव नहीं लेना और अपनी तरफ से 110 प्रतिशत योगदान देना। अब यह मेरी आदत बन गई है।