मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में चाहर की कप्तानी पारी से राजस्थान सेमीफाइनल में
सूरत। तेज गेंदबाजी में पैनेपन से अकसर बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कप्तान दीपक चाहर की नाबाद 55 रन की पारी से राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 2 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सुपर लीग के ग्रुप 'ए' में राजस्थान की यह चार मैचों में दूसरी जीत है और उसके 8 अंक है। ग्रुप में महाराष्ट्र और बड़ौदा के भी 8-8 अंक है लेकिन बेहतर रनरेट के कारण राजस्थान की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। ग्रुप में हरियाणा की टीम शीर्ष पर रही जबकि दिल्ली पांचवें और आखिरी स्थान पर रहा।
दिल्ली टीम के खराब प्रदर्शन पर मंगलवार को ही पूर्व क्रिकेट और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा को आड़े हाथों लिया था। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली ने राजस्थान के सामने घुटने टेक दिए।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 133 रन बनाने के बाद दिल्ली की निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। हालांकि इस मैच में राजस्थान का टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत रहा और 10वें ओवर में 50 रन के स्कोर तक आधी टीम पैवेलियन लौट गई थी।
इसके बाद दीपक चाहर ने मोर्चा संभाला। चाहर ने सलमान खान (23), चंद्रपाल सिंह (3) और अपने चचेरे भाई राहुल चाहर (नाबाद 1 ) के साथ उपयोगी साझेदरियां कर टीम के स्कोर को 133 तक पहुंचाया।
उन्होंने 42 गेंद की नाबाद पारी में 7 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। राजस्थान के लिए राजेश बिश्नोई ने भी 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से सुबोध भाटी और नितीश राणा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को भी लगातार अंतरराल पर झटके लगते रहे। सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (30) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने हालांकि 10वें ओवर एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। लय पाने की कोशिश कर रहे पंत 11वें ओवर की पहली गेंद पर अरजित गुप्ता की गेंद पर पगबाधा हुए। उन्होंने 27 गेंद की पारी में एक छक्का और 3 चौके लगाए।
आखिरी के ओवरों में ललित यादव (30) और वरुण सूद (नाबाद 24) ने दिल्ली की उम्मीदें बढ़ाई लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।गुप्ता राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। अनिकेत चौधरी, खलील अहमद और राहुल चाहर को 2-2 सफलता मिली। (फाइल फोटो)