मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mukesh Kumar becomes the second bowler to make a debut in all three formats of the tour
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 अगस्त 2023 (19:02 IST)

1 ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं मुकेश कुमार, जानिए कौन था पहला

1 ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं मुकेश कुमार, जानिए कौन था पहला - Mukesh Kumar becomes the second bowler to make a debut in all three formats of the tour
भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सभी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलने की काबिलियत दिखायी है जिससे उनके कार्यभार का प्रबंधन इसके अनुसार ही किया जायेगा।गौरतलब है कि टी नटराजन के बाद मुकेश कुमार इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिनका एक दौरे पर तीनों ही प्रारुप में डेब्यू हुआ। इससे पहले कोविड काल के ठीक बीच खेली गई ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में टी नटराजन ने साल 2020-21 में तीनों प्रारुपों में पदार्पण किया था।

वेस्टइंडीज के दौरे पर इस तेज गेंदबाज को सभी तीनों प्रारूपों में पदार्पण का मौका मिला। फ्लोरिडा में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले म्हाम्ब्रे ने मुकेश की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उससे बहुत खुश हूं। उसकी सोच, हमने उससे जो चर्चा की थी और खेल के प्रति उसका रवैया बहुत ही शानदार है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो यहां एक दौरे पर आये, कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अलग से विकेट पर खेले जो कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन उसने जिस तरह की गेंदबाजी की है और जो जज्बा दिखाया है, उससे हम काफी खुश हैं। ’’

म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की काबिलियत रखता है, लेकिन हमें उसके कार्यभार प्रबंधन में काफी स्मार्ट होना होगा। उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और अपनी गेंदबाजी में निखार किया। ’’कैरेबियाई सरजमीं की धीमी विकेट की तुलना करते हुए गेंदबाजी कोच को अमेरिका की पिच के बल्लेबाजों के मददगार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़ी अलग है, यहां की मिट्टी काली है जैसी भारत के उत्तरी हिस्से की होती है। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होने वाला है। गेंद सीधे बल्ले पर आयेगी। हमने नेट में यही देखा था। लगता है कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा। ’’भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में अब भी वेस्टइंडीज से 1-2 से पिछड़ रही है लेकिन म्हाम्ब्रे को टीम की वापसी का पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया