मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Morgan doubts about T20 World Cup event this year
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (14:50 IST)

मोर्गन को इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर संदेह

मोर्गन को इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर संदेह - Morgan doubts about T20 World Cup event this year
लंदन। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लगता है कि टी20 विश्व कप इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने देश में कोरोना वायरस के दूसरी बार फैलने के जोखिम को लेकर चिंतित रहेगा। ऑस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। यह देश यात्रा प्रतिबंधों और अपनी सीमाओं को सील करने के कारण इस वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। 
 
‘प्रेस एसोसिएशन’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘अगर यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से महामारी से निबटा है उसे देखकर मैं यह सब कह रहा हूं। उन्होंने काफी पहले सीमाएं बंद कर दी थी। वहां दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सीमित संख्या में मामले सामने आए और कम लोगों की मौत हुई।’ ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले ही सामने आए हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 103 की मौत हुई है।
 
मोर्गन ने कहा, ‘उनकी सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि एक छोटे से कदम से कई ‘पॉजीटिव’ मामले सामने आ सकते हैं। उनको यह पता नहीं होगा कि अगर वायरस का फिर से प्रकोप होता है तो प्रतिरोधक क्षमता कैसी होगी।’ मोर्गन ने कहा कि टीमें दुनिया भर के देशों से वहां खेलने के लिए पहुंचेंगी और ऐसे में दूसरी बार कोविड-19 के प्रकोप की संभावना बन रहेगी। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न मैच स्थलों पर 16 टीमों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। हो सकता है कि कुछ मामले ही आएं लेकिन जब आप इस पर गौर करते हो कि यह कितनी तेजी से फैलता है तो इससे विश्व कप खेलने की संभावना कम हो जाती है।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
संस्था पुरुषार्थ द्वारा 1008 क्विंटल निशुल्क राशन का वितरण