गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (22:49 IST)

मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट में फेल, नवदीप ने ली जगह

मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट में फेल, नवदीप ने ली जगह - Mohammad Shami
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। शमी इंडियन प्रीमियर लीग नई दिल्ली। निजी विवादों से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे जिसके बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया है।(आईपीएल) के 11वें सत्र में भी पूरी तरह नहीं खेल पाए थे। शमी का उनकी पत्नी हसीन जहान के साथ निजी विवाद चल रहा है और आईपीएल शुरू होने से पूर्व वह सड़क दुर्घटना में चोटिल भी हो गए थे।
 
बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि भारत 'ए' के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और रजनीश गुरबानी को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में शामिल होने दिया जाए और वे नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करें। अंकित राजपूत के लिए भी यह आग्रह किया गया था कि लेकिन उत्तरप्रदेश के तेज गेंदबाज राजपूत अभी स्वस्थ नहीं है।
 
इस बीच राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड लॉयंस और विंडीज 'ए' के खिलाफ बाहरी एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम में इशान किशन को संजू सैमसन की जगह शामिल किया है। सैमसन पहले टीम में शामिल थे लेकिन यो-यो टेस्ट पास करने में विफल रहे थे। उनकी जगह टीम में भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान ईशान किशन को शामिल किया गया है जिन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : स्टेडियम के पास के घरों में नजरबंद हुए निवासी