मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (20:20 IST)

भारतीय कप्तान मिताली राज वनडे सीरीज जीतने के बाद भी क्यों हैं दु:खी?

भारतीय कप्तान मिताली राज वनडे सीरीज जीतने के बाद भी क्यों हैं दु:खी? - Mithali Raj
मुंबई। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में वाइटवॉश नहीं कर पाने से निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि मौजूदा विश्व चैम्पियन पर 2-1 की जीत उनकी खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी। मिताली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में 2 अहम गंवाने से भी काफी दु:खी नजर आईं। 
 
मेजबान टीम गुरुवार को तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड से 2 विकेट से हार गई। मिताली ने कहा, यह बहुत अहम भूमिका निभाता क्योंकि निश्चित रूप से हम पाकिस्तान से नहीं खेल रहे और सिर्फ एक और टीम है, जिससे हमें खेलना है और वो टीम वेस्टइंडीज है। 
 
मिताली ने कहा कि अब सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला बचा है क्योंकि टीम श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अंक गंवा चुकी है। 
 
उन्होंने कहा, हम कुल 8 अंक गंवा चुके हैं जबकि हम इन सभी श्रृंखला में इन दो अंकों को हासिल करने की स्थिति में थे। इसलिए यह निराशाजनक है, लेकिन एक बेहतरीन टीम के खिलाफ जीतने से इस टीम के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी। 
ये भी पढ़ें
लगातार छठी जीत के साथ कर्नाटक मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के सुपर लीग में