सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Johnson, Mitchell Starc, Second Test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (09:47 IST)

पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले स्टार्क की मदद करना चाहते हैं जानसन

पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले स्टार्क की मदद करना चाहते हैं जानसन - Mitchell Johnson, Mitchell Starc, Second Test
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने वर्तमान में टीम के गेंदबाजी अगुआ मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें।
 
 
स्टार्क ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। भारत ने यह मैच 31 रन से जीता। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर काबिज जानसन को लगता है कि स्टार्क के दिमाग में कुछ घूम रहा है जिससे वह परेशान है। 
 
जानसन ने कहा हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही उसे संदेश भेज चुका हूं कि क्या वह मेरे साथ कुछ चीजों पर बात कर सकता है क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं। 
 
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि उसके दिमाग में कोई बात थी, कुछ ऐसा जो उसे फायदा नहीं पहुंचा रही थी। उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हम एक दूसरे से बात करेंगे। 
 
जानसन ने कहा कि एडीलेड ने जो कुछ दिखा, स्टार्क उससे बेहतर गेंदबाज है। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि वह सक्षम है। वह अभी गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा है। हो सकता हो कि वह पूरी तरह से तैयार न हो। वह चोटों के कारण बाहर रहा और अब वापसी कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी वह लय में है। (भाषा)