रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Big Bash League T20 Cricket
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (19:05 IST)

बिग बैश में नया प्रयोग, सिक्के से टॉस की बजाए बल्ले से होगा फ्लिप

बिग बैश में नया प्रयोग, सिक्के से टॉस की बजाए बल्ले से होगा फ्लिप - Big Bash League T20 Cricket
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टी20 श्रृंखला बिग बैश लीग में सिक्के से टॉस कराने की परंपरा  से हटते हुए बल्ले से फ्लिप करने का फैसला किया है। क्रिकेट में टॉस जीतने वाले कप्तान के पास पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण चुनने का विकल्प होता है।


इस महीने की 19 तारीख को शुरू हो रहे बिग बैश लीग के आठवें चरण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है, जिसमें मेहमान टीम के कप्तान से हेड्स और टेल्स की जगह हिल्स और फ्लैट में से एक चुनने का विकल्प होगा। ऑस्ट्रेलिया में गली-मुहल्ले की क्रिकेट में टॉस करने के लिए ज्यादातर इसी पद्धति का इस्तेमाल होता है।

लीग की प्रमुख किम मैकोन्ने ने कहा कि यह बदलाव बताता है कि बीबीएल क्या है। उन्होंने कहा, कुछ लोगों  को बदलाव पसंद नहीं लेकिन मैं लोगों से पूछना चाहूंगी कि पिछली बार उन्होंने टॉस में कब दिलचस्पी  दिखाई थी। फ्लिप के लिए इस्तेमाल होने वाले बल्ले की आपूर्ति बीबीएल खुद करेगी।
ये भी पढ़ें
कोहली अपनी पसंद के कोच को चुन सकते हैं तो हरमनप्रीत क्यों नहीं : एडुल्जी