बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Misbah ul Haq
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (01:05 IST)

मिसबाह ने छुड़ाई पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बिरयानी और मिठाई

मिसबाह ने छुड़ाई पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बिरयानी और मिठाई - Misbah ul Haq
कराची। पाकिस्तान के नए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के आहार और पोषण की योजना बदल दी है।
 
मिसबाह ने आदेश जारी किए हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।
 
कायदे आजम ट्रॉफी मैच में खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने उतरेगा भारत, ऋषभ पंत पर दबाव