मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (10:44 IST)

धोनी की अनुपस्थिति में आरोन करेंगे झारखंड की अगुआई

धोनी की अनुपस्थिति में आरोन करेंगे झारखंड की अगुआई - Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ईस्ट जोन सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई करेंगे। इससे महेंद्र सिंह धोनी के इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की अटकलों पर विराम लग गया है।
 
अभी कोई टी-20 टूर्नामेंट का कार्यक्रम नहीं है, ऐसे में इस तरह की अटकलें थीं कि आईपीएल की नीलामी से पहले 2 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके धोनी प्रदेश की तरफ से खेल सकते हैं, हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि धोनी ने चयन समिति से अपने नाम पर विचार नहीं करने को कहा।
 
मुंबई और वडोदरा के बीच वेस्ट जोन के मैच से रविवार को इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। हालांकि झारखंड की ओर से सौरभ तिवारी, ईशांक जग्गी, विराट सिंह और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर जीती एशेज सीरीज