रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Leg spinner Adil Rashid, Michael Van
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (13:14 IST)

लेग स्पिनर राशिद का पलटवार, वान की टिप्पणियों को बताया मूर्खतापूर्ण

लेग स्पिनर राशिद का पलटवार, वान की टिप्पणियों को बताया मूर्खतापूर्ण - Leg spinner Adil Rashid, Michael Van
लंदन। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने माइकल वान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पूर्व कप्तान की टिप्पणियां 'मूर्खतापूर्ण' और 'कोई मायने नहीं' रखती हैं। वान ने राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी।


राशिद की टीम में वापसी पर पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया की और वान ने इसे 'हास्यास्पद' करार दिया था। वान ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि जो खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलना चाहता है उसे केवल सीमित ओवरों की फार्म के कारण टेस्ट टीम में जगह दी गई। तीस वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिए यार्कशायर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अनुबंध किया है।

राशिद ने कहा कि उनकी टीम में वापसी पर वान की टिप्पणी पूर्व खिलाड़ियों की बकवास का ही हिस्सा है। उन्होंने ‘बीबीसी स्पोर्ट्स’ से कहा, वह (वान) कुछ भी कह सकते हैं और वे समझते हैं कि लोग उनकी सुनते हैं। वे क्या कहते हैं कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है। उनकी टिप्पणियां किसी के लिए भी कोई मायने नहीं रखतीं।

राशिद ने कहा, जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा, तब भी उन्‍होंने कुछ ट्वीट किए थे। वे विवादास्पद थे और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनका मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है, लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास करना शुरू कर देते हैं।

राशिद ने कहा, अगर वे केवल इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नहीं है तो फिर यह उनकी पसंद है। कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे। कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है। यह मेरी गलती नहीं है। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर 
ये भी पढ़ें
बढ़ी ग्लैन मैक्सवेल की मुश्किल, सामने आया यह नया विवाद