बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli shocks with his dance moves
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2019 (17:22 IST)

वर्ल्डकप से पहले मैदान पर उतरने से पहले डांस फ्लोर पर कोहली का जलवा (वीडियो)

विश्व कप
मुंबई। विराट कोहली की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को मुंबई से इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए रवाना हो गई। विश्व कप से पूर्व भारत 24 मई से अभ्यास मैचों में उतरेगी जहां 25 मई को वह पहला मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 28 मई को वह बांग्लादेश से खेलेगी।
विश्वकप की टेंशन मिटाने के लिए विराट कोहली डांस फ्लोर पर थिरकते दिखे। एक हिट पंजाबी गाने पर बीएफएफ चैलेंज लेते हुए विराट कोहली ने अपने डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह गाना मिकी सिंह का यारी यह है। विराट कोहली बल्लेबाजी तो बेहतरीन करते ही है। उनके डांस मूव्स भी कम कमाल के नहीं है। यकीन नहीं होता तो देखिए यह वीडियो।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : अफगानिस्तान को हल्के में आंकने की गलती नहीं करेंगी दूसरी टीमें