• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahul and Yashswi Jaiswal etches hundred run partnership in Border Gavaskar Test Series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 23 नवंबर 2024 (15:36 IST)

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा - KL Rahul and Yashswi Jaiswal etches hundred run partnership in Border Gavaskar Test Series
कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है और भारत को 145 रन की कुल बढत दिला दी।

चायकाल से पहले राहुल 70 गेंद में 34 और जायसवाल 88 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 84 रन जोड़ लिये थे।

पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने पैट कमिंस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला जबकि जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाकर आत्मविश्वास में इजाफा किया।
पारी की शुरूआत में रक्षात्मक खेलते हुए जायसवाल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। बेखौफ खेलते हुए स्टार्क को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया। चायकाल के बाद राहुल और जायसवाल ने टीम इंडिया का स्कोर 100 पार कर दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में 20 साल बाद किसी भारतीय सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी थी।

इससे पहले साल 2004 के दौरे में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच मेलबर्न टेस्ट में 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी।चायकाल के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया । बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल के लिए यह पारी संजीवनी की तरह है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़कर इस तथ्य को धत्ता बता दिया कि वह सिर्फ भारतीय जमीन पर खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

पूरे अंतिम सत्र में भी ऑस्ट्रेलिया राहुल और जायसवाल की जोड़ी को डिगा नहीं सके। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिये।दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 90 और राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे।