• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Khalil Ahmed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (23:42 IST)

पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं खलील अहमद

पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं खलील अहमद - Khalil Ahmed
मेलबोर्न। भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं और उन्हें यहां की तेज तथा उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करने में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी मदद मिल रही है। खलील ने शुक्रवार को रद्द हुए दूसरे टी-20 मैच में 2 विकेट लिए।
 
 
उन्होंने कहा कि यहां हालात अलग हैं। विंडीज के खिलाफ या एशिया कप में हमने उपमहाद्वीप या मिलती-जुलती पिचों पर खेला। ऑस्ट्रेलिया में अधिक अभ्यास सत्र नहीं थे तो यह भांपना मुश्किल था कि किस लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करनी है।
 
उन्होंने कहा कि यहां खेलना आसान नहीं था। अभ्यास के बिना अचानक टी-20 मैच खेलना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती जा सकती, क्योंकि वे अंत तक हार नहीं मानते। खलील ने कहा कि पिछले कुछ महीने में मैंने काफी कुछ सीखा है, मसलन पेशेवरपन, परिपक्वता और जिम्मेदारी। इसमें भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाजों से मुझे काफी मदद मिली। 
ये भी पढ़ें
श्रृंखला जीतने से एक मैच की दूरी पर हैं : मैकडरमोट