• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से दिया इस्तीफा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (17:30 IST)

कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से दिया इस्तीफा

Michael Kasprowicz | कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से दिया इस्तीफा
मेलबोर्न। पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने यह जानकारी दी। संगठन को सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले निदेशकों में से एक 48 साल के कास्प्रोविज ने पूर्व सीईओ केविन रॉबर्ट्स के इस्तीफे के 1 महीने बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ लिया।
एडिंग्स ने बुधवार को बयान जारी करके कहा कि माइकल ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एसीए अध्यक्ष, क्वीन्सलैंड क्रिकेट के अंतरिम सीईओ और 8 साल तक बोर्ड के सदस्य के रूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सेवा की। वे क्रिकेट परिवार के लंबे समय तक सदस्य रहे और उनके योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर कास्प्रोविज ने 38 टेस्ट, 43 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2 टी-20 मैच खेले जिसके बाद वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक बने। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने मैदान पर किया, मेरा मानना है कि इस पद को भी मैंने सब कुछ दिया और इस देश में क्रिकेट के प्रत्येक हितधारक का प्रतिनिधित्व करने के मौके का लुत्फ उठाया। कास्प्रोविज ने कहा कि यह अनुभव काफी सम्मान की बात रहा लेकिन अब मेरे लिए यह पद छोड़ने का सही समय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को मलाल...Team India के पूर्व चीफ कोच का इंस्टाग्राम पर छलका दर्द