• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah injured during boxing day test
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (18:49 IST)

पहले ओवर में विकेट लेकर मैदान से बाहर गए बुमराह, दाएं पैर में आई मोच

पहले ओवर में विकेट लेकर मैदान से बाहर गए बुमराह, दाएं पैर में आई मोच - Jasprit Bumrah injured during boxing day test
सेंचुरियन:भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां टखने में मोच आने के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाकर भारत का स्कोर पहली पारी में 327 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया और फिर पारी की पांचवीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में अपने छठे ओवर की पांचवीं गेंद करने के बाद टखने में मोच आने के कारण वह मैदान छोड़कर बाहर चले गये। फालोथ्रू में उनका दायां टखना मुड़ गया था जिसके बाद उन्हें दर्द से परेशान देखा गया और तुरंत ही उन्हें चिकित्सकीय मदद दी गयी।

11वें ओवर के दौरान बुमराह गेंद डालते वक्त गिर पड़े और भारतीय फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। उनका ओवर, जिसमें एक गेंद बची थी, मोहम्मद सिराज ने पूरा किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह की दाहिनी एड़ी में मोच आ गई है। फिलहाल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनकी जगह सब्सिट्यूट फील्डर के तौर पर श्रेयस अय्यर मैदान पर हैं। ”
बुमराह बिना किसी मदद के मैदान से बाहर निकले लेकिन बाद में उनके टखने पर पट्टी बंधी देखी गयी। उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट लिया है।

उल्लेखनीय है कि बुमराह ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती विकेट दिलाई। उन्होंने पारी के पहले ओवर में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया।
ये भी पढ़ें
U-19 Asia Cup में डाला कोरोना ने खलल, बीच में रद्द किया गया बंगलादेश-श्रीलंका मैच