सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. it is because of cricket that i could fight off field problems says mohammed shami
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (14:47 IST)

क्रिकेट की बदौलत ही मैदान के बाहर की समस्याओं का सामना कर सका: शमी

क्रिकेट की बदौलत ही मैदान के बाहर की समस्याओं का सामना कर सका: शमी - it is because of cricket that i could fight off field problems says mohammed shami
बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में अच्छी वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि क्रिकेट के प्रति जुनून की बदौलत ही वह कुछ महीने पहले मैदान की बाहर की समस्याओं से उबरने में सफल रहे।
 
 
पहले टेस्ट के शुरूआती दिन शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया जिससे इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 285 रन हो गया था।
 
शमी पर कुछ महीने पहले उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्हें एक दुर्घटना में कुछ चोटें भी लगी थी जिसके बाद वह यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करने में असफल रहे और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे
 
शमी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा काफी समय पहले हुआ था और फिर मैदान के बाहर भी कुछ मुद्दे थे। मुझे इन सबसे भी जूझना पड़ा लेकिन मेरा प्रयास यही रहा कि मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है और जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है, उसे करते रहना होगा।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपना काम जारी रखना चाहता था। मेरे सामने कितनी भी मुश्किलें आएं, मैं सिर्फ क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता था। इसका नतीजा आपके सामने है। शमी दक्षिण अफ्रीका से मिली 1-2 की हार में 15 विकेट से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी रहे।
 
शमी ने कहा, गेंदबाजी इकाई के तौर पर और मैं खुद भी आज बहुत खुश हूं। मैंने इस चीज के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा जीवन में और आपके परिवार में उतार चढ़ाव तो होता ही रहता है। लेकिन देश की तरफ से खेलने में आपके ऊपर जिम्मेदारी होती है और जब आप अपना काम अच्छी तरह करते हो मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ चीज होती है। इसलिये मैं आज बहुत खुश हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs ENG Test : कोहली के जश्न मनाने के तरीके से जेनिंग्स को कोई समस्या नहीं