रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL can be done without spectators but not T20 World Cup
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (00:58 IST)

मैक्सवेल की बेतुकी दलील, दर्शकों के बिना कराया जा सकता है IPL लेकिन टी20 विश्व कप नहीं

मैक्सवेल की बेतुकी दलील, दर्शकों के बिना कराया जा सकता है IPL लेकिन टी20 विश्व कप नहीं - IPL can be done without spectators but not T20 World Cup
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि स्थगित हुआ IPL खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता।
 
कोविड-19 महामारी के कारण खराब होते हालात को देखते हुए इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण और टी20 विश्व कप का आयोजन अनिश्चित दिख रहा है। इस बीमारी से दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
 
बीसीसीआई के लिए एक विकल्प यह हो सकता है कि वह अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल की मेजबानी करे बशर्ते आईसीसी टी20 विश्व कप (18 अक्टूबर से 15 नवंबर) को स्थगित कर दे। हालांकि टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में कराने की बातें भी चल रही हैं।
 
मैक्सवेल को लगता है कि अगर दर्शक इन दोनों टूर्नामेंट के लिए मौजूद नहीं होंगे तो अच्छा यही होगा कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए।

उन्होंने ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जाएगा लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी20 विश्व कप नहीं देख सकता।
 
मैक्सवेल ने कहा, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। ’’
 
आईपीएल 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था और अब अनिश्चित स्थगन की ओर बढ़ रहा है क्योंकि भारत में 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन शतरंज से आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े 4 लाख रुपए