शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. International cricketer, Venugopal Rao, Sannyas
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2019 (00:09 IST)

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और आंध्र प्रदेश के कप्तान वेणुगोपाल राव ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और आंध्र प्रदेश के कप्तान वेणुगोपाल राव ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा - International cricketer, Venugopal Rao, Sannyas
मुंबई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आंध्र प्रदेश के कप्तान वेणुगोपाल राव ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ‘आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान तथा भारत की तरफ से 16 वनडे और आईपीएल में 65 मैच खेलने वाले वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।’

विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाए, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को डाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। राव ने अपना आखिरी वनडे 23 मई 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था। 
 
राव ने 121 प्रथम श्रेणी मैचों में 7081 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में वह 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा