• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvsNZ 5th T-20 match
Written By
Last Updated : रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (16:11 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 5-0 से सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 5-0 से सीरीज पर कब्जा - INDvsNZ 5th T-20 match
माउंट मोनगानुई। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को 7 रनों से हरा दिया। यह मैच जीतकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 5-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। 
 
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारियों से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे भारत को न्यूजीलैंड ने यहां तीन विकेट पर 163 रन ही बनाने दिए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। 
 
रोहित ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (33 गेंदों पर 45) के साथ दूसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी की। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये।
 
जब तक रोहित और राहुल क्रीज पर थे तो भारत अच्छी स्थिति में लग रहा था लेकिन स्कॉट कुगलीन (25 रन देकर दो) और हामिश बेनेट (21 रन देकर एक) की अगुवाई में कीवी गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। राहुल के आउट होने से भारतीय लय गड़बड़ाई जबकि इसके बाद रोहित पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पवेलियन लौट गए।
 
रोहित के बाहर लौटने के बाद भारत ने अंतिम 20 गेंदों पर केवल 25 रन बनाए। इनमें साउदी (चार ओवर 52 रन) का अंतिम ओवर भी शामिल हैं जिसमें मनीष पांडे (चार गेंदों पर नाबाद 11) ने छक्का और चौका लगाया। अय्यर ने 12वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने पर साउदी और मिशेल सैंटनर पर छक्के लगाये थे लेकिन डेथ ओवरों में वह अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाये।
 
ये भी पढ़ें
Lokesh Rahul ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, टी20 सीरीज में बनाए सर्वाधिक रन