शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Squad For Sri Lanka Announced
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (10:50 IST)

INDvsSL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, टीम में कई नए चेहरे

INDvsSL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, टीम में कई नए चेहरे - Indian Squad For Sri Lanka Announced
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जुलाई में श्रीलंका के सीमित ओवर क्रिकेट के दौरे के लिये भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे।
 
भारत को 13 से 25 जुलाई तक चलने वाले दौरे के दौरान श्रीलंका से तीन वन-डे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही ट्वेंटी-20 मैच खेलने हैं जो कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को जारी 20 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को चुना है।
 
 युवा खिलाड़ी जैसे देवदत्त पडीक्कल और पृथ्वी साव उम्मीदों के अनुरूप टीम में शामिल हैं जिसमें युवा इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं।
 
टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
 
नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।
ये भी पढ़ें
11 साल बाद इंडीज में अफ्रीका ने खेला टेस्ट, पहले ही दिन 97 पर ऑलआउट किया मेजबानों को