मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Premier League
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जुलाई 2019 (17:45 IST)

फ्रेंचाइजी मालिकों की लंदन में बैठक, IPL 2020 में हो सकती हैं 10 टीमें

Indian Premier League। फ्रेंचाइजी मालिकों की लंदन में बैठक, IPL 2020 में हो सकती हैं 10 टीमें - Indian Premier League
लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग के हितधारकों और फ्रेंचाइजी मालिकों की लंदन में इस सप्ताह हुई बैठक में टीमों की संख्या को 8 से 10 करने पर चर्चा हुई। संभावना है कि आईपीएल के 2020 के संस्करण में 10 टीमें खेल सकती हैं।

हालांकि यह पहली बार नहीं होगा, जब इस लीग में 10 टीमें भाग लेंगी। इससे पहले 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें कोच्चि और पुणे की फ्रेंचाइजी टीमें थीं।
 
कोच्चि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के बीच अनुबंध संबंधित विवाद के कारण टीम टूर्नामेंट में महज एक सत्र में खेल पाई। सहारा समूह की पुणे वॉरियर्स ने भी 2013 के बाद खुद को लीग से बाहर कर लिया था जिसके बाद 2014 से इस लीग में फिर से 8 टीमें हो गईं।
 
लंदन में हुई बैठक में भाग लेने वाली टीम के एक अधिकारी ने बताया कि हमने टीमों की संख्या बढ़ाने के बारे में चर्चा की लेकिन यह अनौपचारिक चर्चा थी। वैसे भी इस मुद्दे पर फैसला करने का अधिकार टीमों के पास नहीं है, बीसीसीआई को फैसला करना है लेकिन हम इस विचार पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
 
एक अन्य अधिकारी ने भी बैठक में आईपीएल के विस्तार पर चर्चा की पुष्टि की। इस अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी लेकिन यह अनौपचारिक थी। इस पर मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ा जाए, इसकी कोई ठोस योजना नहीं है। ज्यादा टीमों का मतलब है कि ज्यादा मैच होंगे यानी टूर्नामेंट भी ज्यादा लंबे समय तक चलेगा।
 
इससे पहले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में फंसने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के निलंबित होने के बाद इस लीग में 2 सत्रों के लिए राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स और गुजरात लॉयंस ने भाग लिया था।

संजीव गोयनका की राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स की टीम 2017 में अपने दूसरे प्रयास में ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। गोयन्का ने 2 साल के बाद भी लीग में बने रहने की इच्छा जताई थी।
ये भी पढ़ें
यासार डोगू रैंकिंग सीरीज कुश्ती टूर्नामेंट में विनेश ने जीता स्वर्ण, दीपक और सुमीत को कांस्य