T-20I विश्वकप 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉंच (Video)
INDvsSA T-20I अंतरराष्ट्रीय 2026 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की जर्सी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान हुई। गौरतलब है कि फरवरी मार्च में भारत और श्रीलंका टी-20 विश्वकप की मेजबानी कर रहे हैं। साल 2024 में भारत ने कैरिबियाई धरती पर यह विश्वकप जीता था और इस बार उसे अपने खिताब का बचाव करना है।
टी20 विश्व कप 2026 में भारत का पहला मैच 7 फ़रवरी को अमेरिका के ख़िलाफ़ मुंबई में होगा। इसके बाद 12 फ़रवरी को दिल्ली में भारत का सामना नामीबिया से होगा। 15 फरवरी को कोलंबो में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की टीम होगी और उसके बाद ग्रुप स्टेज के आख़िरी मैच में भारत का सामना 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ होगा। ग्रुप स्टेज के बाद 21 फ़रवरी से सुपर 8 मुक़ाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे और इन दोनों मैचों की विजेता टीम का सामना फ़ाइनल में 8 मार्च को होगा।
टी20 विश्व कप की सभी ग्रुप इस प्रकार हैं : ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स, नामीबिया
ग्रुप बी: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे, ओमान
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप डी : न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा, यूएई