गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian batsmen but Ravindra Jadeja falters after debacle at lords test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:44 IST)

रविंद्र जड़ेजा को छोड़ लॉर्डस टेस्ट के बाद भारत के बल्लेबाजों की रैंकिंग में बुरे हाल

India
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले रविंद्र जड़ेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 तक पहुंच गए हैं, वहीं वह टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शुमार है। हालांकि दूसरी पारी में लचर बल्लेबाजी के कारण टीम के अधिकतर बल्लेबाजों को खामियाजा भुगतना पड़ा है।

टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और वह 4 से 5 स्थान पर आ गए हैं। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 74 रन जरूर बनाए लेकिन दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए। इस कारण वह 7 से 8 नंबर पर आ गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। दोनों पारियों में फ्लॉप शुभमन 6 से 9 पर आ गए।
वहीं इंग्लैंड के जो रूट ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लॉर्ड्स में भारत पर 22 रनों की जीत के साथ आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।रूट (888 रेटिंग अंक) ने 104 और 40 रनों की पारी की बदौलत हमवतन हैरी ब्रूक (862) को पछाड़कर नंबर 1 स्थान हासिल किया, जिससे मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

रूट का यह आठवां शीर्ष स्थान है और 34 साल की उम्र में, वह दिसंबर 2014 में 37 वर्षीय कुमार संगकारा के बाद से नंबर 1 पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज हैं।ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (816) भी जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष 10 में एक स्थान ऊपर चढ़े हैं। स्मिथ ने मेहमान टीम की जीत में 48 रन बनाए, जबकि उनके साथी कैमरन ग्रीन 46 और 42 रन की पारी की बदौलत 16 स्थान की छलांग लगाकर 29वें (619) स्थान पर पहुंच गए।