INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर
सुंदर ने दो विकेट लेकर करायी भारत की वापसी, न्यूजीलैंड ने चाय तक पांच विकेट पर 201 रन बनाये
INDvsNZवाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम से पहले रचिन रविंद्र सहित दो विकेट झटककर कर मुकाबले में भारत की वापसी कराई। न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 201 रन बना लिये।
कुलदीप यादव की जगह टीम में जगह बनाने वाले सुंदर ने अपनी ऑफ स्पिन गेंद से शानदार लय में चल रहे रविंद्र को चकमा दिया और गेंद विकेटों से टकरा गयी। श्रृंखला के पहले मैच में 134 और नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले रविंद्र ने 65 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने से भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।
सुंदर ने इसके बाद चाय के विश्राम से पहले आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडेल (तीन रन) को बोल्ड किया।न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र की शुरुआत दो विकेट पर 92 रन से की। सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों चार चौके जड़े।
डेवोन कोन्वे ने इस दौरान अपना अर्धशतक और न्यूजीलैंड के रनों का शतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि कोन्वे और रविंद्र को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कोई परेशानी नहीं हो रही है।
कोन्वे ने स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप और ड्राइव का अच्छा इस्तेमाल किया। अश्विन ने भारतीय पारी के 44वें ओवर में कोन्वे को चलता किया। यह टेस्ट में उनका 531वां विकेट है और इस विकेट के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।
कोन्वे ने 141 गेंद की पारी में 11 चौके की मदद से 76 रन बनाने के साथ रविंद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।रविंद्र को इसके बाद डेरिल मिचेल (नाबाद 16) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 95 गेंद में 59 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी में हालांकि रविंद्र ने बड़ा योगदान दिया।रविंद्र को वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर जीवनदान भी मिला जब शॉर्ट लेग पर सरफराज खान उनका मुश्किल कैच नहीं लपक सके। उन्होंने आकाश दीप के खिलाफ अगले ओवर में दो चौके लगाये जिसमें से उनका दूसरा शॉट गली क्षेत्र में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथ के करीब से निकला।
(भाषा)