1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India piles up record three thirty run score against Australia
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 12 अक्टूबर 2025 (19:42 IST)

ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ बनाए भारत ने रिकॉर्ड 330 रन बनाए बिना एक शतक लगाए

India
INDvsAUS भारत तिरुवनंतपुरम के एसीए . वीडीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। हालांकि इसमें एक भी बल्लेबाज का शतक शामिल नहीं था। स्मृति मंधाना ने 80 रनों की शानदार पारी खेली और एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट चटकाए। भारत की पारी 48.5 ओवर में सिमटी लेकिन उससे पहले टीम वनडे विश्वकपा का सबसे बड़ा स्कोर बना गई। 

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 155 रनों की शतकीय साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। 

25वें ओवर में सोफी मोलिन्यू ने शतक की ओर बढ़ रही स्मृति मंधाना को आउटकर भारत को पहला झटका दिया। स्मृति मंधाना ने 66 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए 80 रनों की पारी खेली। इसके बाद 31वें ओवर में ऐनाबेला सदरलैंड ने प्रतिका रावल 75 को अपना शिकार बना लिया। रावल ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर (22), हरलीन देओल (38), जेमिमाह रोड्रिग्स (33), रिचा घोष (32) और अमनजोत कौर 16 रन बनाकर आउट हुई। सदरलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 48.5 ओवर में 330 के स्कोर पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर ऐनाबेला सदरलैंड ने पांच विकेट लिये। सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। मेगन शूट और एश्ली गार्डनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत की महिलाओं की Playing XI: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की Playing XI: एलिसा हीली (कप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, एलेना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यु, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शूट, अनाबेल सदरलैंड।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के होप ने हार को चौथे दिन तक टाला, कैंपबेल ने लड़ी लड़ाई