शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-New Zealand test match
Written By
Last Modified: रविवार, 5 दिसंबर 2021 (14:35 IST)

IND vs NZ Test : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ Test : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का लक्ष्य - India-New Zealand test match
मुंबई। भारत ने रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 540 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा।

भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी।भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज पटेल ने 106 रन देकर 4, जबकि रचिन रवींद्र ने 56 रन देकर 3 विकेट लिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs NZ 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रन तो भारत को 5 विकेट की आवश्यकता