बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-England Test Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (11:46 IST)

INDvsENG : भारत के 6 विकेट गिरे, 300 से ज्यादा रनों की लीड

INDvsENG : भारत के 6 विकेट गिरे, 300 से ज्यादा रनों की लीड - India-England Test Match
चेन्नई।ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि विराट कोहली विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और सामने विकटों का पतझड़ लग गया हो। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में ऐसा ही हुआ।जहां एक ओर बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे थे कोहली असमान्य पिच पर अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे थे।

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई। भारत को 195 रनों की लीड मिली।

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आर. अश्विन रहे। अश्विन ने 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 328 रनों की हो गई है। विराट कोहली और आर. अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
तीसरे अंपायर द्वारा रोहित को आउट न देने पर रुट का रूठना क्यों था जायज?