IND vs SA U19 World Cup Semi Final : गिलबर्ट प्रीटोरियस 76 रन और रिचर्ड सेलेट्सवेन 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबलेे में भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज बूलोमूर पार्क में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका पारी शुरआत ठीक नहीं रही और पारी के पांचवें ओवर में राज लिंबानी ने स्टीव स्टॉक को 14 रन पर एरावेल्ली के हाथों कैच आउट कराया भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिंबानी ने डेविड टीगर शून्य को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
रिचर्ड सेलेट्सवेन और गिलबर्ट प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और टीम के स्कोर 118 तक ले गये। 31वें ओवर में मुशीर खान ने मुरुगन अभिषेक के हाथों लुआन ड्री प्रीटोरियस को कैच आउट कराया। उन्होंने 102 गेंदों में 76 रन बनाये। 40 ओवर में ओलिवर व्हाइटहेड 22 रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान जुआन जेम्स 24 रन, ट्रिस्टन लुस 23 रन बनाकर नाबाद रहे। जुआन को लिंबानी ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 का स्कोर खड़ा किया।
भारतीय राज लिंबानी ने तीन विकेट लिये। मुशीर खान को दो विकेट मिले। सौमी पांडे और नमन तिवारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका...
बल्लेबाज..................................................................रन
गिलबर्ट प्रीटोरियस कैच अभिषेक बोल्ड मुशीर खान.............76
स्टीव स्टॉक कैच अरावेल्ली अवनीश बोल्ड लिंबानी.............14
डेविड टीगर बोल्ड लिंबानी.............................................00
रिचर्ड सेलेट्सवेन कैच मोलिया बोल्ड तिवारी......................64
ओलिवर व्हाइटहेड कैच ढास बोल्ड मुशीर खान..................22
डेवन मराय कैच अभिषेक बोल्ड सौमी..............................03
जुआन जेम्स कैच अरावेल्ली अवनीश बोल्ड लिंबानी............24
राइली नॉर्टन नाबाद......................................................07
ट्रिस्टन लुस नाबाद.......................................................23
अतिरिक्त........................................................11 रन
कुल 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन
विकेट पतन: 1-23, 2-46, 3-118, 4-163, 5-174, 6-214, 7-220
भारत गेंदबाजी
गेंदबाज...........................ओवर...मेडन...रन...विकेट
राज लिंबानी.......................9........0......60....3
नमन तिवारी......................8.........0......52....1
मुरुगन अभिषेक.................4..........0.....14....0
अर्शीन कुलकर्णी................2..........0.....10.....0
सौमी पांडे........................10........0......38....1
मुशीर खान.......................10........1......43....2
प्रियांशु मोलिया...................7.........1......25....0