गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs nz 3rd t20 match
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (00:16 IST)

Team India विदेशी जमीन पर सीरीज में +3 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम

Team India विदेशी जमीन पर सीरीज में +3 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम - ind vs nz 3rd t20 match
हैमिल्टन। टीम इंडिया दुनिया की ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने विदेशी जमीन पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 3 मैच जीते हों। भारतीय टीम ने यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में तीसरा मैच 'सुपर ओवर' में जीतने के साथ किया। यह पहला मौका है, जब टीम ने न्यूजीलैंड की जमीन पर सीरीज जीती है।
हैमिल्टन में तीसरे टी-20 मैच को जीतने के साथ ही भारत ने अपना पुराना हिसाब भी चुकता कर डाला। यहां पर 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र मैच खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
 
भारतीय टीम का टी-20 में प्रदर्शन पूरे शबाब पर है। उसने पिछले अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरे के 5 मैच टी-20 मैचों के पहले 2 मैच भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। पहले मैच में उसने मेजबान टीम को 6 विकेट से और दूसरे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जबकि तीसरे मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ।
भारत ने टॉस हारने के बाद 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान केन विलियम्सन ने 48 गेंदों पर 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 और भारत ने 20 रन बनाए।
 
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी हैरान करने वाला था, क्योंकि इस मैच से पहले यहां खेले गए चारों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही थी। भारत ने भी पहले बल्लेबाजी की और वह मैच जीतने में सफल रहा।
ये भी पढ़ें
तीसरे टी 20 मैच में Rohit Sharma ने बतौर ओपनर 10 हजार रन पूरे किए