• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC T-10 cricket
Written By
Last Modified: शारजाह , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (00:22 IST)

मसाला क्रिकेट होगा और ज्यादा मजेदार, आईसीसी ने दी टी10 लीग को मंजूरी

ICC
शारजाह। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी10 लीग के दूसरे सत्र को आधिकारिक मंजूरी दे दी है जिसका आयोजन 23 नवंबर से शारजाह में किया जाएगा।

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से मंजूरी मिलना लीग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिसमें इस बार दो नई टीमें जोड़ी गई हैं और यह आठ टीमों के बीच खेला जाएगा।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने आज कहा, ‘हां, आईसीसी ने टी10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है। आयोजकों ने किसी क्रिकेट प्रतियोगिता को मंजूरी दिए जाने संबंधी सभी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा किया, जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिली।’

टी10 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य अमीरात क्रिकेट बोर्ड का घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। हालांकि यह पता चला है कि मंजूरी देने का मतलब यह नहीं है कि आईसीसी इसके संरक्षक या लीग या प्रारूप को बढ़ावा देगी।

टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘आईसीसी से मंजूरी मिलने से टी10 लीग के हमारे भागीदारों, हितधारकों और विशेषकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। इससे हमारे साथ यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी भी जुड़ गई है कि हम वर्ष दर वर्ष इसको आगे बढ़ाएं और इस प्रारूप को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य बनाएं।’
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को करारा झटका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच