गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaspreet Bumrah will not play in second test
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (00:28 IST)

टीम इंडिया को करारा झटका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच

India England Test Series
लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बुमराह अभी बाएं हाथ के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके हैं। यह चोट उन्हें जून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी।

इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह अगर फिट होते हैं तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई कि वह नौ अगस्त से शुरू हो रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, ‘वह (बुमराह) गेंदबाजी के लिए फिट हैं लेकिन अभी उसे मैच में उतारना जल्दबाजी होगी। उसके हाथ से पहले प्लास्टर हटना जरूरी है। वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होगा।’

बुमराह नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन यह देखा गया है कि वह कैच अभ्यास सॉफ्ट बॉल से कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओलिवर पोप भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने को बेताब