• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, spot-fixing, match fixing, Al Jazeera
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (12:30 IST)

आईसीसी ने कहा, भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं कर रहा टीवी चैनल

आईसीसी ने कहा, भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं कर रहा टीवी चैनल - ICC, spot-fixing, match fixing, Al Jazeera
दुबई। आईसीसी ने सोमवार को दावा किया कि अल जजीरा स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की उसकी जांच में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। चैनल ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों से जुड़े मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं।


इस टीवी चैनल ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों से जुड़े मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं।चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश उन टीमों में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पिछले दो वर्षों में मैच फिक्सरों ने प्रभावित किया।

आईसीसी ने बयान में कहा, हमारी प्रसारकों से बात चल रही है, जिसने हमारे सहयोग करने और जानकारी साझा करने के लगातार आग्रहों को नकारा है, जिससे अब तक हमारी जांच में रूकावट पैदा हुई है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि वह इन आरोपों को गंभीरता से ले रही है और उसने आज प्रसारित हुए इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन को देखा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रॉफी छोड़कर धोनी की बेटी पापा से करने लगी यह जिद