बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Board, BCCI, COA, Amitabh Chaudhary
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (23:34 IST)

आईसीसी बोर्ड के हालिया फैसलों को नहीं मानेगा बीसीसीआई : सीओए ने आईसीसी से कहा

आईसीसी बोर्ड के हालिया फैसलों को नहीं मानेगा बीसीसीआई : सीओए ने आईसीसी से कहा - ICC Board, BCCI, COA, Amitabh Chaudhary
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति ने आईसीसी से कहा है कि हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों को बीसीसीआई नहीं मानेगा क्योंकि अमिताभ चौधरी भारत के अधिकृत प्रतिनिधि नहीं थे। 
 
चौधरी को सीओए ने आईसीसी की बैठक में भाग लेने से रोका था लेकिन उन्होंने शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली आईसीसी के न्यौते पर नीतिगत फैसलों के लिये मतदान में भाग लिया। 
 
आईसीसी बोर्ड ने अगले 8 साल के चक्र के लिए 2 टी20 विश्व कप और 50 ओवरों के 2 विश्व कप के अलावा अतिरिक्त वैश्विक टूर्नामेंट (50 ओवरों के प्रारूप में छह देशों का टूर्नामेंट) को मंजूरी दी थी। 
 
सदस्यों ने हर तीन साल में वनडे विश्व कप कराने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। सीओए ने तल्ख लहजे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी को लिखे पत्र में कहा, ‘सीओए आईसीसी की बैठक में अमिताभ चौधरी को बीसीसीआई का अधिकृत प्रतिनिधि नहीं मानता। 
 
बीसीसीआई उनके द्वारा बीसीसीआई की ओर से लिए गए किसी फैसले को नहीं मानता और ना ही आईसीसी के किसी फैसले को मानने के लिए बाध्य है।’
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल को भी पसंद आई भारतीय लड़की, इन 6 दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय कन्याओं से रचाया था ब्याह