मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya
Written By
Last Updated :दुबई , बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (19:47 IST)

हार्दिक पंड्या को गंभीर चोट, हो सकते हैं एशिया कप से बाहर

हार्दिक पंड्या को गंभीर चोट, हो सकते हैं एशिया कप से बाहर - Hardik Pandya
दुबई। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या को बुधवार को एशिया कप में पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। चोट की वजह से वह एशिया से बाहर हो गए।
 
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी जब यह आलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा था। पंड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर लेट गए। इसके बाद वह उठ नहीं पाए और उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।
 
बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया, 'हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है। वह अभी खड़ा हो सकता है और चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं।'
 
पंड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी गेंद पर शोएब मलिक का कैच छोड़ा था। तब मलिक 26 रन पर खेल रहे थे। 
ये भी पढ़ें
एशिया कप में महामुकाबला : भारत-पाकिस्तान मैच का ताजा हाल