सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hanuma Vihari, Sachin Tendulkar, Team India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (17:39 IST)

Hanuma Vihari ने अपने बल्लेबाजी कौशल से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना मुरीद

Hanuma Vihari ने अपने बल्लेबाजी कौशल से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना मुरीद - Hanuma Vihari, Sachin Tendulkar, Team India
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शनकर अपने टेस्ट करियर का आगाज बहुत ही अच्छे ढंग से किया था। इस युवा खिलाड़ी से खेल प्रदर्शन को देखकर कई बड़े-बड़े दिग्गज दगं रह गए और कोई तो इनके मुरीद हो गए। यवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो हनुमा विहारी का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।
ALSO READ: हर टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट समझकर खेलते हैं हनुमा विहारी 
हनुमा ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपने खेले प्रर्शन से प्रभावित किया है। वेस्टइंडीज दौरा में उनके प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि वह आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं और जब वह मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब ड्रेसिंग रूप में काफी सन्नाटा नजर आता है। 
ALSO READ: शतक बनाकर हनुमा विहारी ने इशांत शर्मा को क्यों कहा थैंक्स 
सचिन तेंदुलकर ने एक साक्षातकार में हनुमा विहारी की तारीफ करते हुए कहा हनुमा जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं, तो उनकी एकाग्रता, मानसिकता और दबाव झेलने की क्षमता को देखकर मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं। टेस्ट क्रिकेट के दौरान आपको बहुत से कठिन पड़ाव से गुजरना पड़ता है अगर आप इसमे सफल होते है तो आपकी शारीरिक हाव भाव बिल्कुल अलग तरह से दिखाई देते हैं जो मैंने विहारी में देखा है। 
उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में आपको अलग तरह से खेलना होता है। यहां असली कौशल की परीक्षा गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर होती है और उन्हें ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को ढालना आता है। 
ALSO READ: हनुमा विहारी का टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक, जानिए उनसे जुड़ीं खास बातें 
तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिन की पारिकल्पना को सही दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि यह तभी सफल होगी जब पिचें खेल के अनुकूल होंगी। उन्होंने कहा, 'यह तभी संभव हो सकता है जब पिचों में समानता हो मतलब कि वहां गेंद और बल्ले को बराबर मौका मिले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह खेल को प्रभावित करेगा।'
ये भी पढ़ें
भारत ने द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शिकंजा कसा, Ashwin का चला जादू